सुपौल। पीएम श्री योजना के तहत ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा को वर्ग 6 से 12वीं तक में परिवर्तित करने के फैसले का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है। इसे लेकर सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुखिया विजय कुमार यादव ने की।
बैठक में ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा, बनैनिया पंचायत का विद्यालय है, जिसे वर्ष 2012 में बाढ़ से विस्थापित कर मध्य विद्यालय भपटियाही के तीन कमरों में संचालित किया जाने लगा था। अब इस विद्यालय को मिडिल स्कूल भपटियाही में स्थायी रूप से समायोजित करने के निर्णय पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है।
ग्रामीणों का कहना है कि मिडिल स्कूल भपटियाही में पहले से 450 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। यदि यहां उच्च माध्यमिक विद्यालय को स्थानांतरित किया जाता है, तो विद्यार्थियों को भारी असुविधा होगी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस विद्यालय को मिडिल स्कूल भपटियाही से हटाकर बनैनिया पंचायत के किसी अन्य मिडिल स्कूल में स्थानांतरित किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं