सुपौल। सदर प्रखंड के तिल्हेश्वर मंदिर में आयोजित होने वाले तिलहेश्वर महोत्सव को लेकर रविवार को अनुमंडल कार्यालय में तिलहेश्वर न्यास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सह अध्यक्ष तिल्श्वर मंदिर न्यास समिति इंद्रवीर कुमार ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष तिलहेश्वर महोत्सव दो दिवसीय रूप में 1 एवं 2 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की शुरुआत महाशिवरात्रि के चौथे दिन (चौठारी) के अवसर पर की जाएगी।
सदस्यों ने बैठक की शुरुआत में बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान बाबा तिलहेश्वर स्थान के विकास के लिए की गई घोषणाओं के लिए धन्यवाद दिया। महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर भी विचार हुआ। साथ ही स्थानीय एवं ख्यातिप्राप्त कलाकारों को आमंत्रित करने पर चर्चा की गई।
एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बाबा तिलहेश्वर स्थान से जुड़ी ऐतिहासिक, धार्मिक, सामाजिक एवं आर्थिक जानकारियों को लिपिबद्ध करने की आवश्यकता बताई। इस संदर्भ में एक स्मारिका के प्रकाशन पर भी चर्चा हुई, जिससे आने वाली पीढ़ी को बाबा तिलहेश्वर स्थान की महत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
इस बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता अली एकराम, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल, अंचलाधिकारी आनंद कुमार, सचिव वंशमणि सिंह सहित न्यास समिति के सभी सदस्य, पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं