सुपौल। अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने शुक्रवार को पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत में जन वितरण प्रणाली (PDS) की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। यह जांच ऑनलाइन ऐप के माध्यम से की गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं से भी बातचीत की गई।
निरीक्षण के दौरान ई-केवाईसी न होने की समस्या सामने आई, जिस पर एसडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं का सही डाटाबेस तैयार हो सके और उन्हें राशन का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे।
एसडीओ ने बताया कि जो उपभोक्ता जन वितरण प्रणाली की दुकान तक नहीं आ सकते, वे अब सरकार द्वारा लॉन्च किए गए मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे ही ई-केवाईसी कर सकते हैं।
उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से "Mera e-KYC" और "Aadhaar Face RD" ऐप डाउनलोड करके खुद अपना ई-केवाईसी कर सकते हैं। दूसरे प्रदेशों में रहने वाले, दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले, वृद्धजनों और बच्चों के राशन कार्ड धारकों के लिए यह सुविधा बेहद उपयोगी होगी। जिन राशन कार्डों में आधार अपडेट नहीं हो पाया है, वे भी इस प्रक्रिया के जरिए ई-केवाईसी कर सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं को ऐप के उपयोग की जानकारी दी और उन्हें जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, उन्हें भविष्य में राशन मिलने में समस्या हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं