सुपौल। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को न्याय मित्र की नियुक्ति को लेकर प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी की गई। इस प्रक्रिया की अध्यक्षता बसंतपुर बीडीओ सह सचिव सुजीत कुमार मिश्रा ने की।
इस दौरान बसंतपुर बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव, सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच और कार्यपालक सहायक मौजूद रहे। बीपीआरओ प्रभाकर ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रोस्टर के अनुसार 16 फरवरी से 28 फरवरी तक स्कूटनी की जानी थी, जिसकी अंतिम तिथि शुक्रवार थी। इसी के तहत स्कूटनी पूरी कर ली गई।
उन्होंने बताया कि स्कूटनी के क्रम में स्वीकृत और अस्वीकृत आवेदनों की सूची तैयार कर संबंधित पैनल को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आवेदकों को दावा व आपत्ति दर्ज करने का अवसर मिलेगा। प्राप्त आवेदनों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भगवानपुर पंचायत से 11 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि भीमनगर पंचायत से केवल दो आवेदन आए, जिन्हें अस्वीकृत कर दिया गया। स्वीकृत आवेदनों की सूची शनिवार को सूचना बोर्ड पर प्रकाशित की जाएगी, जिससे अभ्यर्थी अपनी स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं