सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन द्वारा बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत सीमा चौकी टेहरी बाजार में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।
कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी न केवल सीमा सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है। दुर्गम इलाकों तक पहुंचकर नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत नियमित रूप से चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
मंगलवार को आयोजित इस चिकित्सा शिविर का संचालन 45वीं बटालियन के डॉ. नरेश कुमार (कमांडेंट, चिकित्सा) द्वारा किया गया। इस दौरान 15 लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया और उन्हें आवश्यक दवाएं भी दी गईं। ग्रामीणों ने एसएसबी द्वारा किए जा रहे इस मानवीय प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के शिविर सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो रहे हैं। एसएसबी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाएं मिलती रहें।
कोई टिप्पणी नहीं