सुपौल। बिहार पुलिस मुख्यालय के तत्वाधान में आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक नीतू सिंह के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय सुपौल में पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया और अपने रचनात्मक एवं प्रभावशाली निबंध और चित्रकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान महिला हेल्पडेस्क एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया और समाज में महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से बचाव के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। बिहार पुलिस सप्ताह के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
कोई टिप्पणी नहीं