सुपौल। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक उदित नारायण शुक्रवार को सुपौल व्यवहार न्यायालय में पेश हुए। यह मामला उनकी पहली पत्नी रंजना झा द्वारा दायर मेंटेनेंस केस से जुड़ा हुआ है।
करीब 10:40 बजे उदित नारायण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फैमिली कोर्ट पहुंचे, जहां न्यायाधीश राहुल उपाध्याय की अध्यक्षता में सुनवाई हुई। वे करीब दो घंटे तक कोर्ट में रहे, जिसके बाद अपने गंतव्य को रवाना हो गए। हालाँकि, इस दौरान उन्होंने अपने कुछ पुराने साथियों से मुलाकात की लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखी।
उदित नारायण के कोर्ट में पहुंचने से रंजना झा को उम्मीद जगी कि शायद वह उन्हें अपनाने के लिए राजी होंगे। लेकिन उदित नारायण ने रंजना को अनदेखा कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर मायूसी छा गई।
रंजना झा ने कहा कि 1984 में उनकी शादी हुई थी, लेकिन बाद में उदित नारायण ने उन्हें पत्नी मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उदित नारायण ने नेपाल स्थित उनकी जमीन के 18 लाख रुपये हड़प लिए हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि अगली सुनवाई में कोर्ट क्या फैसला लेता है और क्या इस चार दशक पुराने विवाद का कोई हल निकलता है या नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं