Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, May 11

Pages

Classic Header

सुपौल टाइम्स

सुपौल टाइम्स

Breaking News
latest

जदिया पुलिस ने 8 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को दबोचा



सुपौल। जदिया पुलिस ने कोरियापट्टी हाई स्कूल चौक के पास छापेमारी कर 8 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों की पहचान मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड नंबर-07 निवासी अर्जुन कुमार (पुत्र उपेंद्र साह) और रंजीत कुमार (पुत्र बेचन साह) के रूप में हुई है।

जदिया के प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बैग में गांजा लेकर चौक पर खड़े हैं और यात्री बस का इंतजार कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब दोनों के बैग की तलाशी ली, तो प्रत्येक के बैग से 4-4 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कोरियापट्टी पूरब पंचायत के वार्ड नंबर-12 निवासी अर्जुन साह से यह गांजा खरीदा था और इसे पंजाब ले जाने की योजना थी। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं