सुपौल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सुपौल द्वारा 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे शहर में भक्ति व आध्यात्मिकता का संदेश फैलाया।
इस कलश शोभायात्रा का शुभारंभ राजयोगिनी बीके शालिनी दीदी ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा पुनर्वास वार्ड नंबर 1 स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र से प्रारंभ होकर पूरे शहर में भ्रमण की। भक्तिमय माहौल में श्रद्धालुओं ने शिव जयंती के पावन अवसर पर आध्यात्मिक संदेशों का प्रचार-प्रसार किया।
कलश शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की उमंग-उत्साह देखने लायक था। यात्रा के दौरान शिव भक्ति के गीतों के साथ आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार किया गया। पूरे मार्ग को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे शोभायात्रा की भव्यता और बढ़ गई।
नगर के विभिन्न हिस्सों में यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और शिव जयंती की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नीता सिंह ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं। इस पावन आयोजन में बीके सुनीति, बीके लक्ष्मी, बीके किरण, बीके संजू सहित समस्त ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं