सुपौल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में 89वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव रविवार को गांधी क्लब सभागार भवन, पिपरा में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। महोत्सव का मंच संचालन त्रिवेणीगंज से आई बीके सुनीति बहन ने किया, जबकि बीके किरण बहन ने स्वागत भाषण दिया।
महोत्सव के दौरान राजयोगिनी बीके शालिनी दीदी ने महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि यह पर्व परमपिता परमात्मा शिव के जन्म दिवस का प्रतीक है। शिवलिंग पर दूध, फूल, धतूरा और बेलपत्र चढ़ाने का भी गहरा आध्यात्मिक महत्व है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को 5 मिनट का राजयोग मेडिटेशन कराकर आत्म अनुभूति का अनुभव कराया।
कार्यक्रम में मौजूद डॉ. सुमन कुमारी, शशि रंजन कुमार उर्फ बमबम और विनोद कुमार ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम का समापन शांति, प्रेम और आध्यात्मिक ऊर्जा के संकल्प के साथ किया गया। इस अवसर पर बीके लक्ष्मी, बीके प्रीति बहन, बीके संतोष भाई, बीके रिपुन भाई, बीके मुन्ना भाई, बीके मदन भाई, बीके दर्पलाल भाई सहित कई अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं