Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बेखौफ चोरों ने सूने घर से की 5 लाख के जेवरात की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चार संदिग्ध



सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के मलहद वार्ड नंबर 15 में बुधवार देर रात बेखौफ चोरों ने कृष्णानंद झा के बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब 5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

कृष्णानंद झा अपने परिवार के साथ झारखंड के पाकुड़ जिले में रहते हैं, जबकि उनकी मां मीरा देवी घर की देखभाल करती थीं। 28 जनवरी को वह कुंभ स्नान के लिए गई थीं और इसी दौरान चोरों ने सूना घर पाकर मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोरों ने सबसे पहले भगवान घर को निशाना बनाया और वहां से चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति व 11 चांदी के झांप चोरी कर लिए। इसके बाद लॉकर और गोदरेज तोड़कर चोरों ने 18 चांदी के सिक्के, 2 चांदी की मछली, 20 बेलपत्र, 20 पान, 25 सुपारी, 20 दुबरी, 5 चांदी की चेन, 2 सोने की चेन, 1 मंगलसूत्र, 2 अंगूठी, 1 जोड़ी झुमका और 4 सोने की नकमुन्नी समेत कई बहुमूल्य जेवर चुरा लिए।

गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने चोरी की सूचना कृष्णानंद झा के छोटे भाई विक्रम झा को दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पड़ोसियों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में चार संदिग्ध चोर दिख रहे हैं, जिन्होंने अपने चेहरे गमछे से बांध रखे थे।

इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है।

सुपौल में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने लोगों से अपने घरों में सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं