सुपौल। मरौना प्रखंड स्थित आरके रमन स्टेडियम गनौरा परसौनी में आयोजित श्री अनंत क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सुपौल और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सुपौल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम 14 ओवर में मात्र 63 रन पर सिमट गई। इस तरह सुपौल ने 38 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
सुपौल के गेंदबाज रितेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.1 ओवर में मात्र 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं, बेस्ट बैट्समैन का खिताब मुजफ्फरपुर के रोहित को मिला, जिन्होंने तीन मैचों में 90 रन बनाए। सुपौल के कप्तान नंदन सिंह को बेस्ट बॉलर चुना गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मुजफ्फरपुर के सूर्य प्रकाश को मिला, जिन्होंने तीन मैचों में 48 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी लिए।
फाइनल मुकाबले के विजेता सुपौल को ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रदान की। वहीं, उपविजेता मुजफ्फरपुर को 31 हजार रुपये का इनाम जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुपौल के हाथों सौंपा गया।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर गनौरा पंचायत के मुखिया एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने खुशी जताई। आयोजन के दौरान खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों, दर्शकों और अधिकारियों के लिए अलग-अलग केबिन की व्यवस्था की गई थी। मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, मुखिया एकता यादव, अनिल आनंद, पूर्व मुखिया एजाज उल हक, लक्ष्मी देव यादव, हरि नारायण मंडल समेत कई गणमान्य लोग इस आयोजन के साक्षी बने। हजारों खेलप्रेमियों की मौजूदगी ने खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं