सुपौल। छातापुर प्रखंड के रामपुर स्थित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के विधानसभा कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा, जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनानी है। इसके लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएगी और बदलाव लाने के लिए पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।
कार्यक्रम में यह घोषणा की गई कि 02 मार्च को पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी छातापुर आएंगे, जहां वे आगामी चुनाव को लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे। सम्मेलन में वक्ताओं ने छातापुर की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण यह इलाका अब भी पिछड़ा हुआ है।
वक्ताओं ने कहा कि छातापुर में अब बदलाव की जरूरत है और जनता इसके लिए पूरी तरह तैयार है। कार्यकर्ताओं से ग्रामीण स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का आह्वान किया गया।कार्यक्रम में विधानसभा अंतर्गत छातापुर और बसंतपुर प्रखंड के सभी 37 पंचायतों एवं वीरपुर नगर पंचायत के कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति देखी गई।
कोई टिप्पणी नहीं