Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पटना में 2 मार्च को भाकपा माले का होगा महाजुटान, त्रिवेणीगंज में तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक

  • जनता के मुद्दों पर केंद्रित रहेगा चुनावी एजेंडा


सुपौल। पटना के गांधी मैदान में 2 मार्च को आयोजित भाकपा माले के महाजुटान रैली की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड कमिटी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मेला ग्राउंड स्थित भाकपा माले कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद सचिव कॉमरेड दुर्गी सरदार ने की।

बैठक में भाकपा माले जिला सचिव जयनारायण यादव, खेग्रामस जिला सचिव जन्मजय राय, कॉमरेड मोहम्मद मुस्लिम और मीना देवी सहित कई नेताओं ने भाग लिया। नेताओं ने बताया कि इस महाजुटान में राज्यभर से आंदोलनरत साथियों का पटना के गांधी मैदान में जुटान होगा। यह सिर्फ भाकपा माले की रैली नहीं होगी, बल्कि गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन कर रहे सभी संगठनों और आंदोलनों के लिए एक साझा मंच तैयार किया जा रहा है। इसमें 100 से अधिक संगठन शामिल होंगे।

जिला सचिव जयनारायण यादव ने कहा कि न्यायपूर्ण नए बिहार के लिए जनआंदोलन का साझा ऐलान किया गया है। ‘बदलो बिहार महाजुटान, हासिल करो अपना अधिकार’ के नारे के साथ 2 मार्च को पटना में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। इस महाजुटान में सुपौल जिले से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे।

बैठक में नेताओं ने कहा कि बिहार में सरकार भले ही नीतीश कुमार की हो, लेकिन असल में सत्ता भाजपा के हाथों में है। झारखंड में भाजपा ने मंदिर-मस्जिद और घुसपैठ के मुद्दों को उठाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की थी, लेकिन वहां जल-जंगल-जमीन के मुद्दे हावी रहे। इस बार भी चुनावी एजेंडा जनता के असल मुद्दों पर केंद्रित रहेगा, न कि जाति-धर्म और सांप्रदायिक विवादों पर। बैठक में बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित रहे और पटना रैली को सफल बनाने के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।


कोई टिप्पणी नहीं