सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन, सतना बीओपी के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान 19 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नगर पंचायत वीरपुर, वार्ड नंबर-08 निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। जवानों ने आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद आरोपी को वीरपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर सीमा क्षेत्र से गुजरने वाला है। इस पर बॉर्डर पीलर संख्या 202/02 के पास नाका दल तैनात किया गया। जब संदिग्ध व्यक्ति वहां पहुंचा, तो जवानों ने 19 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल और दो सिम कार्ड के साथ उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी को वीरपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ब्राउन शुगर की यह खेप कहां से आई और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
कोई टिप्पणी नहीं