सुपौल। नगर भवन सुपौल में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के भुगतान का जीवंत प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के निर्देशन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 500 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि सुपौल जिले के कुल 2,51,356 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 5134 करोड़ की राशि सीधे उनके खातों में भेजी गई। इससे किसानों को खेती-बाड़ी में आर्थिक सहायता मिलेगी और उनकी उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिला कृषि पदाधिकारी ने गरमा बीज वितरण, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, डीसीएस योजना और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इसके साथ ही यह कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर भी आयोजित किया गया, जिससे अधिक से अधिक किसानों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर किसानों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और अपनी समस्याओं एवं सुझावों को अधिकारियों के समक्ष रखा।
इस कार्यक्रम में पिपरा विधायक रामविलास कामत, उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक (शस्य) प्रक्षेत्र, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं