सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए मानव तस्करी के एक प्रयास को विफल कर दिया और 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बचा लिया। यह कार्रवाई भीमनगर के बाहरी सीमा चौकी कटैया में मोबाइल चेक-पोस्ट ड्यूटी के दौरान की गई।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा है। सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल सीमा के रास्ते जा रहे संदेहजनक जोड़े को रोका और पूछताछ की। जांच में पाया गया कि राघोपुर थाना क्षेत्र के राधानगर वार्ड संख्या 03 निवासी 19 वर्षीय अजय कुमार नाबालिग लड़की को बिना उसके परिजनों की जानकारी के नेपाल ले जाने की फिराक में था।
एसएसबी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए युवक और नाबालिग को हिरासत में लेकर भीमनगर थाना को सौंप दिया। इस दौरान एसएसबी के उपनिरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में पांच जवान और मानव तस्करी रोधी इकाई की टीम मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं