सुपौल। एसएसबी 45वीं वाहिनी सीमा चौकी शैलेशपुर के जवानों ने मंगलवार संध्या चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को मानव तस्करों से बचाया। 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा चौकी शैलेशपुर के जिम्मेवारी क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर ड्यूटी के दौरान जवानों ने भारत से नेपाल जा रहे एक शादीशुदा जोड़े को संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ की। जांच में पाया गया कि भीमनगर थाना क्षेत्र के हृदयनगर निवासी सचिंद्र गोटिया का पुत्र नितीश कुमार एक नाबालिग लड़की को बिना किसी को बताए नेपाल ले जाकर शादी करने की फिराक में था।
एसएसबी जवानों ने मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की और आरोपी युवक को भीमनगर थाना को सौंप दिया। इस दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार, मानव तस्कर रोधी इकाई से उप निरीक्षक भावना समेत अन्य जवान उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं