सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार शाम को सरायगढ़ रेलवे ओवरब्रिज के पास से 15 बोतल नेपाली देसी दिलवाले शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के चिकनी फुलकाहा गांव, वार्ड-8 निवासी रंजन कुमार शराब की तस्करी कर रहा है। वह अपनी जैकेट में 15 बोतल नेपाली देसी दिलवाले शराब छिपाकर घूम-घूमकर बेच रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भपटियाही थाना कांड संख्या 44/25 के तहत उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जब्त शराब को थाना लाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं