सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित शिवनी घाट के पास बुधवार को बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने एसबीआई सीएसपी संचालक से 1.54 लाख रुपये लूट लिए। इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और जांच तेज कर दी गई है।
गुरुवार को सुपौल एसपी शैशव यादव खुद मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। उन्होंने सीएसपी संचालक विकास कुमार से पूरी घटना की जानकारी ली। इसके अलावा, अपराधियों द्वारा धमकाए गए युवक और घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं से भी पूछताछ की।
एसपी ने मौके पर मौजूद एसडीपीओ विपीन कुमार और थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार को जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीड़ित सीएसपी संचालक को भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और लूटी गई राशि बरामद की जाएगी।
बुधवार अपराह्न सीएसपी संचालक एसबीआई छातापुर शाखा से रुपये लेकर मोहनपुर लालपुर हाट स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान रामपुर के शिवनी घाट के पास बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें रोककर अग्नेयास्त्र के बल पर 1.54 लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए।
पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट के रुपये बरामद करने की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं