पटना। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना में होली मिलन समारोह के दौरान बिहार बदलाव की बड़ी रैली की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में जन सुराज की ऐतिहासिक रैली होगी, जो बिहार के भविष्य का फैसला करेगी।
PK ने कहा कि जब हमने अनशन किया था, तब शुरुआत गांधी मैदान से हुई थी, और अब बदलाव का फैसला भी वहीं से होगा। यह बिहार की बदहाली की अंतिम होली होनी चाहिए। इसके बाद बिहार बदहाल नहीं रहेगा। प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर वाहवाही लूटी जा रही है, जबकि गुजरात में 1 लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन लगाई जा रही है।
नीतीश कुमार को लेकर कहा कि मोदी जी ने नीतीश चाचा को लाडला क्या कह दिया, भाजपा ने बिहार में अपने 7 मंत्री बना लिए। सरकार के पास सिर्फ 6-7 महीने बचे हैं और भाजपाई चाह रहे हैं कि जितना लूट सकते हैं, लूट लें।जब प्रशांत किशोर से नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक कहा कि अगर मोदी जी कह दें कि अगला मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार होंगे, तो चाचा पूरा बिहार बेच देंगे। बस उनकी कुर्सी बची रहे, यही उनकी चिंता है।
PK ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार जेडीयू का खाता भी नहीं खुलना चाहिए। अगर गलती से भी एक सीट आ गई तो नीतीश चाचा कहीं न कहीं लटक ही जाएंगे। प्रशांत किशोर ने अपने समर्थकों से इस रैली को सफल बनाने की अपील की और कहा कि "यह रैली बिहार में बदलाव की शुरुआत होगी।" जन सुराज पार्टी अब पूरी तैयारी में जुट गई है और 2025 के चुनाव को लेकर बड़े दावे कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं