Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 10 वर्षीय बच्ची की मौत, पुलिस ने जब्त की बाइक



सुपौल। जादिया-रानीगंज मुख्य मार्ग (एनएच 327ई) स्थित बघेली चौक पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रही 10 वर्षीय बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जादिया थाना क्षेत्र के बघेली वार्ड नंबर 6 निवासी गजेंद्र पासवान की पुत्री मौसम कुमारी सड़क पार कर रही थी, तभी रानीगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची सड़क पर गिरकर अचेत हो गई।

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायल बच्ची को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि, इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जादिया थाना प्रभारी सद्दाम हुसैन ने पुलिस बल को मौके पर भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार टक्कर मारने वाला बाइक सवार त्रिवेणीगंज बाजार का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं