सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत स्थित चिकनी गांव में आयोजित 9 दिवसीय श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ का गुरुवार को विधिवत समापन हुआ। आचार्य राम बालक दास के नेतृत्व में यज्ञ, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभ समापन किया गया। महायज्ञ के समापन के उपरांत साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा।
यज्ञ स्थल को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां 115 देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी। पूरे नौ दिनों तक यहां होम जाप, सत्संग, प्रवचन, भजन-कीर्तन और रामलीला का आयोजन किया गया, जिससे श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो गए। समिति सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को महायज्ञ में स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। आयोजन समिति ने महायज्ञ के सफल संचालन के लिए श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों के योगदान की सराहना की।
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए यज्ञ समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे श्रद्धालुओं को धार्मिक कार्यक्रमों का आनंद उठाने में किसी तरह की कठिनाई नहीं हुई। महायज्ञ के सफल आयोजन में चिकनी ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने तन-मन-धन से इस आयोजन को भव्य और सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं