Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

"एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम 08 फरवरी को , तैयारी में जुटे अधिकारी


सुपौल। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन 8 फरवरी को नवनिर्मित नगर भवन में किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) इंद्रवीर कुमार ने अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की।

बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और आयोजन से जुड़ी आवश्यक तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। यह कार्यक्रम गृह विभाग के सैनिक कल्याण निदेशालय के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होगी, जिसमें पटना से आने वाली कलाकारों की एक टीम विशेष प्रस्तुति देगी। इसके अलावा, स्थानीय कलाकारों को भी देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन होने के बाद मुख्य सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा, जो सैनिकों को समर्पित रहेगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं