सुपौल। भूमि विवाद से जुड़े मामलों के समाधान के लिए शनिवार को भपटियाही थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ धीरज कुमार ने की।
सीओ ने बताया कि जनता दरबार में प्रस्तुत मामलों की बारीकी से जांच के बाद 5 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। वहीं, 8 नए आवेदन प्राप्त हुए, लेकिन आपसी सहमति न बनने और आवश्यक कागजातों के अभाव में उनका समाधान नहीं हो सका।
सीओ धीरज कुमार ने कहा कि हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें भूमि विवाद से जुड़े छोटे-छोटे मामलों को दोनों पक्षों की उपस्थिति में कागजातों का अवलोकन कर सुलझाया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पंचायत स्तर पर आपसी सहमति से छोटे-मोटे विवादों का समाधान निकालें, ताकि अनावश्यक कानूनी प्रक्रियाओं से बचा जा सके। जनता दरबार में प्रभारी थाना अध्यक्ष आकाश आनंद, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, इसराफील सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं