सुपौल। भीमनगर थाना परिसर में इंडो-नेपाल समन्वय बैठक का आयोजन एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का उद्देश्य सीमा पर तस्करी रोकने, अपराधियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने और दोनों देशों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करना था।
बैठक में भारतीय पक्ष से वीरपुर, भीमनगर और रतनपुर थानों के थानाध्यक्ष तथा भीमनगर और शैलेशपुर बीओपी के प्रभारी शामिल हुए। नेपाल प्रभाग से नेपाल पुलिस और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) के अधिकारी और जवान मौजूद थे।
एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सीमा क्षेत्र में तस्करी और अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए भारत-नेपाल के बीच आपसी सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर माह बैठक की जाती है। इस बैठक में सीमा पर होने वाली विभिन्न समस्याओं और अपराधों पर चर्चा कर समाधान की दिशा में कदम उठाए गए।
बैठक में वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सब-इंस्पेक्टर जयनंदन कुमार, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, एएसआई कमलेश कुमार, भीमनगर एसएसबी बीओपी इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक कुमार पांडेय, भांटावारी प्रहरी के दुर्गा पोमो लिम्बु, शैलेशपुर बीओपी प्रभारी बोधराज, हरीपुर प्रहरी इंचार्ज टिकसूर राई और नेपाल एपीएफ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं