Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : सीएम नीतीश कुमार ने नवनिर्मित अवर निबंधन कार्यालय का रिमोट से किया उद्घाटन



सुपौल। निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित अवर निबंधन कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल से रिमोट कंट्रोल के जरिए किया। इस भवन का निर्माण 2 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से किया गया है। इसके साथ ही, सीएम ने अवर निबंधन कार्यालय परिसर में 34 लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित आवास का भी उद्घाटन किया।

उद्घाटन के दौरान अवर निबंधन कार्यालय में जमकर आतिशबाजी की गई। जैसे ही सीएम ने रिमोट का बटन दबाया, कार्यालय परिसर में फुलझड़ी और पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अवर निबंधन कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक दिनदयाल सिंह, ऑपरेटर बरकत अली, संजय कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने इस नवनिर्मित कार्यालय और आवास के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त की। नवनिर्मित कार्यालय और आवास के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। इस भवन के निर्माण को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के तृतीय चरण में हुए इस उद्घाटन ने स्थानीय जनता में उत्साह का संचार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं