Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर डीएम ने किया पिपरा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण


सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित पिपरा दौरे को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बुधवार को पिपरा प्रखंड और नगर पंचायत क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय और नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी ने जिलाधिकारी को व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जनप्रतिनिधिगण भी इस निरीक्षण में शामिल हुए और उन्होंने अपनी ओर से आवश्यक सुझाव दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने प्रखंड कार्यालय और नगर पंचायत परिसर में साफ-सफाई, सुरक्षा, और अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही आमजन से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान की तैयारियों का भी जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने सार्वजनिक सेवाओं की स्थिति का आकलन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सभी विकास कार्यों की प्रगति सुनिश्चित की जाए। इसके तहत सड़कों, कार्यालय परिसर और अन्य आवश्यक सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। पिपरा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य और आमजन से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से निपटाने का प्रयास किया जाएगा।




कोई टिप्पणी नहीं