सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के बुजुर्ग संसाधन केंद्र संस्कृत निर्मली में अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के तत्वावधान में नववर्ष के अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल ने की। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए महिला और पुरुष बुजुर्गों ने इस मौके पर अपनी वर्ष भर की उपलब्धियों और सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी को साझा किया। सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और आयोजन को उत्सवमय बनाया।
कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया, जिससे माहौल और भी आनंदमय हो गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ, जहां सभी ने एक पंक्ति में बैठकर भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय सलाहकार सुरेश चंद्र मिश्र, आचार्य रामविलास मेहता, मोहन मंडल, बच्चेलाल मंडल, कंचन देवी, आशा देवी, श्याम नारायण सिंह, नुनुलाल पासवान सहित कई बुजुर्ग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं