सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के बनेलीपट्टी बीओपी के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान नेपाल से भारत में तस्करी कर लाई जा रही दो गायों के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अररिया जिले के घूरना थाना क्षेत्र के छोटा बबुआन निवासी जलाउद्दीन के रूप में हुई है।
एसएसबी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि बनेलीपट्टी बीओपी क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 201 के पास एसएसबी जवान नाका ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान अनाधिकृत रास्ते से एक व्यक्ति दो गायों के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। एसएसबी जवानों ने उसे रोककर पूछताछ की और तस्करी से संबंधित दस्तावेज मांगे। दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए तस्कर को वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया, जबकि बरामद गायों को अररिया जिले के कमलदाहा गौशाला भेज दिया गया है। इस पूरी कार्यवाही में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक श्रवण सिंह और अन्य जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं