सुपौल। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बुधवार की संध्या सिमराही स्थित ठाकुरबाड़ी प्रांगण में भव्य आरती और दीपोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भारत माता के भव्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन किया गया था। उन्होंने कहा कि यह मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत के रूप में भी गौरवशाली है। इसलिए इस अवसर को भव्य तरीके से मनाना सभी के लिए गर्व की बात है।
समारोह के दौरान भजन-कीर्तन और संध्या आरती का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तिमय माहौल छाया रहा। लोगों ने सामूहिक रूप से प्रभु श्रीराम का स्मरण किया और दीपों की रोशनी से ठाकुरबाड़ी प्रांगण जगमगा उठा। श्रद्धालुओं का कहना था कि यह दिन भगवान श्रीराम और उनकी आदर्श जीवनशैली को याद करने और उन्हें अपने जीवन में अपनाने का प्रेरणास्रोत है।
कोई टिप्पणी नहीं