सुपौल। छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी पंचायत स्थित गौचर हाट भगवती मंदिर के समीप मंगलवार को एक किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत की अध्यक्षता मुखिया राजेश कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मधेपुरा के किसान यूनियन नेता अद्यानंद यादव, शंभू शरण भारतीय, किसान नेता डॉ. रमेश प्रसाद यादव, और सत्यनारायण सहनोगिया शामिल हुए।
महापंचायत में आल इंडिया बैकवर्ड क्लास फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर हरिश्चंद्र मंडल ने किसानों की प्रमुख समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी, डीएपी खाद की मनमानी कीमतों, सिंचाई की कमी और किसानों की अकाल मृत्यु जैसे मुद्दों को उठाया। उन्होंने किसानों के लिए उचित एमएसपी की गारंटी, सिंचाई के लिए हर खेत तक विद्युत कनेक्शन की सुविधा, और खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।
महापंचायत के आयोजक दिलीप कुमार यादव ने बताया कि किसानों के मुद्दों को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति की आवश्यकता पर जोर दिया, और चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो किसान व्यापक स्तर पर जनांदोलन करेंगे। महापंचायत में पूर्व मुखिया धर्मदेव यादव, समाजसेवी कृष्णा राज, तारणी यादव, और कई अन्य किसान नेताओं ने भी अपने विचार रखे। सभी ने किसानों के समस्याओं के समाधान की दिशा में सुझाव दिए।
कोई टिप्पणी नहीं