सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्राम पंचायत/पंचायत समिति स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में आँगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन, मरम्मत, और शौचालय विहिन आँगनबाड़ी केन्द्रों के निकट शौचालय निर्माण की प्रगति पर चर्चा की गई। इसके अलावा, ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित विद्यालयों, पंचायत सरकार भवनों, सोलर स्ट्रीट लाइट, और पंचायत सरकार भवनों में पोस्ट ऑफिस का संचालन, तथा ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित आरटीपीएस केन्द्रों को विधिवत संचालन करने के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में कबीर अन्तयेष्टि अनुदान योजना और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के संदर्भ में भी चर्चा की गई। इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानन्द यादव, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग शशि कुमार, आईटी मैनेजर और सुपौल जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक उपस्थित थे।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं की सटीक निगरानी और समयबद्ध तरीके से उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सभी विकास कार्यों की प्रगति पर नजर रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की देरी को दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक के दौरान सभी प्रखंडों और पंचायतों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगे की योजना पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने बैठक में दिए गए सुझावों को गंभीरता से लेते हुए कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों को प्रतिबद्ध रहने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं