सुपौल। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के सिकरहट्टा के स्पर संख्या 22/38 पर कई दिनों से भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में इंडो-नेपाल के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। चारों ओर उमड़ी भारी भीड़ और पारंपरिक खेलों ने मेले की रौनक को कई गुना बढ़ा दिया है।
मेले का मुख्य आकर्षण दंगल प्रतियोगिता रही, जिसमें इंडो-नेपाल सहित पंजाब, राजस्थान, गाजीपुर और बक्सर जैसे राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। अखाड़े के चारों ओर हजारों दर्शकों की भीड़ ने दिल थामकर दंगल प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया।
पंजाब के गब्बर पहलवान, राजस्थान के सौतन पहलवान, गाजीपुर के बेचन पहलवान, अनु पहलवान, और बक्सर के बाबर पहलवान ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन किया। पहलवानों ने अपनी कुश्ती की कुशलता से न केवल प्रतिद्वंद्वियों को परास्त किया, बल्कि दर्शकों के बीच उत्साह और रोमांच का माहौल भी बनाए रखा।
मेले में दंगल के अलावा ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं की झलक भी देखने को मिली। पारंपरिक खेलों और व्यंजनों ने स्थानीय और बाहरी दर्शकों का दिल जीत लिया। स्थानीय ओमप्रकाश कामत और रामदेव ठाकुर ने बताया कि इस मेले में दंगल प्रतियोगिता ने गांव की परंपराओं को जीवंत कर दिया है। उन्होंने बताया कि इंडो-नेपाल और विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने इस मेले को एक अद्वितीय अनुभव बना दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं