सुपौल। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने मंगलवार को रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र, आसनपुर कुपहा का औपचारिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक संजय कुमार शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। महानिदेशक के दौरे से पूरे प्रशिक्षण केंद्र में उत्साह का माहौल बन गया और जवानों के बीच नई ऊर्जा का संचार हुआ।
महानिदेशक श्री प्रसाद ने केंद्र का निरीक्षण करते हुए इसे अनुशासन, देशभक्ति और कर्तव्यपरायणता का आदर्श स्थल बताया। उन्होंने जवानों को सशस्त्र सीमा बल के मूल सिद्धांतों—सेवा, सुरक्षा और भाईचारे को अपनाकर हर चुनौती का डटकर सामना करने के लिए प्रेरित किया।
प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में प्रशिक्षण केंद्र की वर्तमान गतिविधियों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान महानिदेशक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहना और प्रोत्साहन दिया।
महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने केंद्र में ड्रील नर्सरी का उद्घाटन भी किया। यह नर्सरी प्रशिक्षण केंद्र के विकास में एक और नई पहल साबित होगी। इस अवसर पर महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन और रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरे ने न केवल प्रशिक्षण केंद्र के जवानों को प्रेरित किया, बल्कि उनकी प्रतिबद्धता और कर्तव्यनिष्ठा को भी नई दिशा दी।
कोई टिप्पणी नहीं