Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सर्दी में गरीबों को दिलायी गयी राहत, किया गया कंबल का वितरण

सुपौल। नगर परिषद क्षेत्र के गुदरी बाजार वार्ड नंबर 25 स्थित राजा सलहेस स्थान और विषहरा मंदिर परिसर में रविवार को वार्ड पार्षद कामेश्वर पासवान की अध्यक्षता में आमसभा सह कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव की उपस्थिति में 250 गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए।

मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होता है जब वह दूसरों की मदद करता है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े का वितरण करना सच्ची मानव सेवा है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करता है।

वार्ड पार्षद कामेश्वर पासवान ने बताया कि कंबल वितरण के लिए वार्ड में गरीबों की सूची तैयार की गई थी और इसी आधार पर कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ, जिस पर मुख्य पार्षद ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं