सुपौल। सर्द मौसम के बीच सुपौल के युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने ठंड से परेशान लोगों की मदद के लिए एक अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के महावीर चौक, रेलवे स्टेशन चौक, लोहिया नगर चौक समेत परसरमा चौक, जगतपुर चौक, मोहनिया चौक, बरूआरी दुर्गा चौक, बरूआरी रेलवे स्टेशन चौक, और बेरो बाजार समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की।
श्री झा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर इन स्थानों पर ठंड से राहत देने के लिए आग जलवाई। उनकी इस पहल से स्थानीय लोग बेहद खुश हैं और उन्होंने इस प्रयास की सराहना की है। उन्होंने जिला प्रशासन और नगर परिषद से अपील की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सर्दी के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को तत्परता से कार्य कर हर सार्वजनिक स्थल पर अलाव की सुविधा प्रदान करनी चाहिए।
उनकी इस पहल ने न केवल आम जनता को राहत पहुंचाई है, बल्कि प्रशासन को भी सर्दी से निपटने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया है। स्थानीय लोगों ने इस कार्य को मानवता की मिसाल बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं