सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के तहत बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। गुरुवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मंदिर परिसर, पोखर और संबंधित जमीन का निरीक्षण किया और परियोजना को गति देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मंदिर के विकास की प्रक्रिया शुरू होने से स्थानीय निवासियों में उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री और प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।
जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को मंदिर परिसर और पोखर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मंदिर के समीप पार्किंग क्षेत्र के लिए चयनित भूमि की पुष्टि की गई, जिसका अनापत्ति प्रमाण पत्र अंचल अधिकारी द्वारा पहले ही दिया जा चुका है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तिल्हेश्वर नाथ मंदिर से सुखपुर बाजार तक सड़क के चौड़ीकरण की घोषणा पर भी कार्य शुरू करने पर जोर दिया। इस परियोजना से क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी आवागमन में सुविधा होगी।
बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है। इसके जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा। पार्किंग सुविधा और बेहतर सड़क संपर्क से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अली एकराम, अंचल अधिकारी संदीप कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं