Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक, कार्यक्रमों की रूपरेखा की गयी तय



सुपौल। 76वें गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडल सभागार में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम शंभूनाथ ने की। इसमें विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में इस वर्ष का मुख्य समारोह अनुपलाल यादव महाविद्यालय परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 

एसडीएम शंभूनाथ ने उपस्थित सभी अधिकारियों और प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। हालांकि, कक्षा एक से छह तक के छात्रों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों की ओर से झांकियां भी निकाली जाएंगी। झांकियों के लिए जल-जीवन-हरियाली, बच्चों के पोषण, टीकाकरण, शराबबंदी, और रोजगार जैसे विषय तय किए गए हैं। इन झांकियों को आकर्षक और संदेशपरक बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।

बैठक में अलग-अलग स्थानों पर झंडोत्तोलन के समय का निर्धारण किया गया। सभी विभागों को समयबद्धता का पालन करने का निर्देश दिया गया ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके। बैठक में डीसीएलआर संस्कार रंजन, लोक शिकायत पदाधिकारी आर्या राज, बीडीओ अभिनव भारती, सीडीपीओ रजनी गुप्ता और पूजा कुमारी, बीएओ अरविंद कुमार रवि, बीईओ नागेन्द्र चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं