Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : मदरसा जमीयतुल कासिम में वार्षिक इख़्ततामि इजलास का हुआ आयोजन

सुपौल। छातापुर प्रखंड के मधुबनी पंचायत स्थित मदरसा जमीयतुल कासिम दारुल उलूम इल इस्लामिया में गुरूवार को एक दिवसीय वार्षिक इख़्ततामि इजलास का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुबई के इमाम और खतीब मुफ़्ती समीन असरफ कासमी ने की, जबकि संचालन एचएम मुफ़्ती अंसार कासमी ने किया।

कार्यक्रम के दौरान मदरसा में पढ़ाई कर रहे 25 छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कुरआन हिफ़्ज़ पूरी करने के साथ-साथ वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया। इस अवसर पर आलिमों ने हाफिज ए कुरआन को अपनी ज़िम्मेदारी का ज्ञान भी दिया।

 कारी जफर इकबाल मदनी (मदरसा के व्यवस्थापक) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने दिवंगत पिता डॉ मुफ़्ती महफजूर रहमान उस्मानी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और उनके सपनों को साकार करने की कोशिश कर रहे हैं। वक्ताओं ने मदरसा की शैक्षणिक गुणवत्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां के छात्र उर्दू, अरबी, अंग्रेजी और साहित्य के साथ-साथ बुनियादी शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं।

वक्ताओं ने मदरसा के संस्थापक डॉ उस्मानी की दूरदर्शिता की सराहना की और कहा कि उन्होंने इस पिछड़े इलाके में ज्ञान और कर्म का एक खूबसूरत ताज महल बनाया है। वक्ताओं ने मदरसा के छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी और कहा कि सफलता उनके कदम चूमेगी।

कार्यक्रम में जामिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने अतिथियों को निशान उस्मानी अवॉर्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन दुबई के इमाम द्वारा दुआ के साथ हुआ। इस मौके पर मौलाना अनिसउर रहमान कासमी, मौलाना जमील अहमद मजाहरी, मौलाना मुफ़्ती कौशर सुभानी, मौलाना मुफ़्ती नाफ़े आरफी, मौलाना मोदस्सिर अहमद कासमी, और अन्य मदरसा के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

कोई टिप्पणी नहीं