सुपौल। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बिहार बंद और चक्का जाम का आयोजन किया गया। सहरसा जिले के सिमराही जेपी चौक पर एनएच-57 को जाम कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जन अधिकार पार्टी (जाप) के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकुमार चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नंदकुमार चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार छात्रों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा के पेपर जानबूझकर नालंदा से लीक कराए गए, जिससे छात्रों का आर्थिक और मानसिक शोषण हुआ।
पप्पू समर्थक सुभाष कुमार यादव ने कहा कि 70वीं बीपीएससी की परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। उन्होंने मांग की कि परीक्षा पूरी तरह से रद्द की जाए और नई परीक्षा आयोजित हो। उनका कहना था कि सिर्फ बापू सभागार केंद्र की परीक्षा रद्द करने से छात्रों के साथ अन्याय होगा।
चक्का जाम में परमानंद कुमार चौधरी, परमेश्वरी सिंह यादव, हरिहर यादव, दिनेश कुमार यादव, सुभाष कुमार यादव, शिव कुमार यादव, बबलू यादव, अमरेश कुमार, संजय झा, शैलेंद्र यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो बीपीएससी की धांधली के खिलाफ आंदोलन और तेज किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं