सुपौल। पीएचईडी मंत्री सह छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने छह जनवरी को बसंतपुर के रतनपुर पंचायत में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर जनसंपर्क किया और लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। मंत्री नीरज बबलू ने रतनपुर में पूर्व कारा मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी दिवंगत बैधनाथ मेहता की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की जानकारी दी। यह कार्यक्रम छह जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और रालोसपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा भी शिरकत करेंगे। मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि रतनपुर में आयोजित यह कार्यक्रम दिवंगत बैधनाथ मेहता के योगदान को याद करने का एक अवसर है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की।
मंत्री श्री बबलू ने महम्मदगंज पंचायत के कटही गांव में चरणै हाइस्कूल के प्रधान लिपिक संजीव पासवान के घर जाकर उनके 20 वर्षीय पुत्र ऋषभ राज के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए धैर्य रखने का अनुरोध किया। इसके बाद वे कटहरा पंचायत के मोहनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत मुन्ना भगत के परिजनों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं