Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : सीएचसी में प्रसव पीड़िताओं और परिवार नियोजन करवाने वाली महिलाओं के बीच कंबल का किया गया वितरण



सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गुरुवार देर शाम बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता और सीओ राकेश कुमार ने प्रसव पीड़िताओं और परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन करवाने वाली महिलाओं के बीच कंबल वितरित किए। कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए दोनों अधिकारियों ने 40 महिलाओं को उपहार स्वरूप कंबल प्रदान कर राहत दी।

बीडीओ ने इस दौरान प्रसव कक्ष और ऑपरेशन के बाद महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

सीएचसी परिसर और दीवारों पर पान और गुटखा के पीक से फैली गंदगी को देखकर बीडीओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने आउटसोर्सिंग कर्मियों को सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए और ड्यूटी के दौरान पान-गुटखा खाने वाले कर्मियों को दंडित करने के आदेश दिए।

बीडीओ और सीओ ने परिवार नियोजन के लाभों को लेकर ऑपरेशन करवाने वाली महिलाओं से चर्चा की और नव प्रसूताओं को भी इसके प्रति जागरूक किया। बीडीओ ने बताया कि ठंड को देखते हुए सीओ के साथ सीएचसी पहुंचे थे, जहां 35 ऑपरेशन करवाने वाली महिलाओं और 5 नव प्रसूताओं को कंबल देकर राहत प्रदान की गई।

कोई टिप्पणी नहीं