सुपौल। नए साल के जश्न के बीच जहां आम और खास सभी उत्सव की तैयारियों में व्यस्त थे। वहींछातापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता महादलित बस्तियों में जरूरतमंदों की तलाश कर उन्हें कंबल प्रदान करने में व्यस्त दिखे। कड़ाके की ठंड के बीच बीडीओ के गांव-गांव पहुंचने से लोगों में उत्सुकता और खुशी का माहौल देखा गया।
बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने मुख्यालय पंचायत स्थित रानीपट्टी वितरणी नहर पर बसी बस्ती, चुन्नी पंचायत के वार्ड संख्या 1, और झखाड़गढ़ पंचायत के वार्ड संख्या 13 में जाकर वृद्ध, विधवा, और दिव्यांगजनों को कंबल प्रदान किए। उन्होंने महादलित बस्तियों में घर-घर जाकर जरूरतमंदों की पहचान की और उन्हें कंबल ओढ़ाकर ठंड से राहत दी।
ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा पहली बार देखा गया जब कोई बीडीओ स्वयं जरूरतमंदों के घर-घर जाकर कंबल वितरित कर रहा हो। उन्होंने बीडीओ के इस प्रयास को अनुकरणीय बताया।
डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए सरकार के दायित्वों का निर्वहन करना मेरी जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल का सही उपयोग सुनिश्चित करना हमारा प्रयास है। बीडीओ के इस प्रयास ने न केवल जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई बल्कि समाज में संवेदनशीलता और सेवा का संदेश भी दिया।
कोई टिप्पणी नहीं