Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : ग्रामीणों और पुलिस की पहल पर प्रेमी जोड़े की शादी संपन्न, खुशी में झूमे परिजन


सुपौल।  नगर पंचायत निर्मली स्थित निर्मल बाबा मंदिर में सोमवार को ग्रामीणों और पुलिस के हस्तक्षेप से एक प्रेमी जोड़े की शादी संपन्न हुई। मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के महथौर गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार मंडल और मरौना प्रखंड के मुंगराहा गांव की 22 वर्षीय सितावरी कुमारी की प्रेम कहानी को सामाजिक समर्थन और दोनों परिवारों की सहमति से विवाह में बदल दिया गया।

पुरुषोत्तम कुमार मंडल जो मरौना प्रखंड के कटैया स्कूल में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत हैं, सोमवार रात अपनी प्रेमिका सितावरी कुमारी के साथ स्कूल के एक कमरे में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना के बाद घोघररिया पंचायत की मुखिया एकता यादव और अन्य ग्रामीणों ने मामले को सामाजिक स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रक्रिया पूरी कर प्रेमी जोड़े को पीआर बॉन्ड पर रिहा किया। इसके बाद ग्रामीणों और दोनों परिवारों की सहमति से निर्मल बाबा मंदिर में शादी संपन्न कराई गई।

शादी देखने के लिए निर्मली के स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में जुटे। शादी के बाद दूल्हे पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि दोनों का परिचय कुछ दिन पहले हुआ था, जो जल्द ही प्रेम-प्रसंग में बदल गया। शादी समारोह में जदयू नेता और जिला परिषद सदस्य भोला मंडल, ई. विक्रम यादव, विकास कुमार, हरिओम कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

शादी के बाद दोनों परिवारों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर मुखिया एकता यादव ने कहा, कि समाज में ऐसे मामलों को सकारात्मक तरीके से सुलझाना जरूरी है, ताकि कोई विवाद न हो और सभी की सहमति से रिश्ते को सम्मान मिल सके। बताया कि यह घटना सामाजिक सौहार्द और ग्रामीणों की सकारात्मक पहल का एक उदाहरण है। दोनों परिवारों ने इस पहल के लिए ग्रामीणों और पुलिस का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं