सुपौल। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को प्रतापगंज प्रखंड सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डेजी कुमारी ने की। इस अवसर पर बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, सीओ आशु रंजन, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, उपप्रमुख कार्तिक किशोर भिंडवार, पुअनि राजेश्वर कुमार, बीएओ सुभाष कुमार, बीसीओ सीतेश कुमार झा सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि, सभी माध्यमिक और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह अन्य वर्षों की भांति इस बार भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। झंडोत्तोलन के लिए 17 सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों के समय का निर्धारण किया गया। मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय परिसर में सुबह 8:05 बजे से आयोजित होगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि विभिन्न विद्यालयों से प्रभात फेरी निकाली जाएगी और ध्वजारोहण के बाद झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। पब्लिक हाई स्कूल के मैदान पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जो समारोह का मुख्य आकर्षण होंगे।
पुरानी परंपरा के अनुसार, इस बार भी कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो व्यक्तियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए चयन समिति का गठन किया जाएगा। बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने सभी विभागीय पदाधिकारियों और गैर-सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों को अपने-अपने संस्थानों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रभात फेरी और झांकी के दौरान जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं