Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : महादलित बस्ती में महिलाओं के लिए जागरूकता चौपाल का शिक्षिका ने किया आयोजन

 


सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के मुरली पंचायत के वार्ड नंबर 01 और 02 की महादलित बस्ती में रविवार को मिडिल स्कूल सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी के नेतृत्व में जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वार्ड नंबर 2 स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित हुआ।

इस चौपाल में शिक्षिका ने बाल विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और शराबबंदी जैसे सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने महिलाओं को इन कुरीतियों के दुष्प्रभाव से अवगत कराया और बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी प्रथाओं को खत्म करने की अपील की।

बबीता कुमारी ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों की शादी 18 वर्ष की उम्र के बाद और बेटों की शादी 21 वर्ष की उम्र के बाद ही करें। साथ ही, उन्होंने शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए समाज को एकजुट होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका ने महिलाओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे महिला समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना, महिला उद्यमी योजना और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में भी बताया। उन्होंने महिलाओं को इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी।

इस अवसर पर सविता देवी, सीता देवी, शांति देवी, आशा देवी, गुंजा देवी, गीता देवी, सरस्वती देवी, अनार देवी, संध्या देवी, नीरो देवी, लवली कुमारी, अंकिता कुमारी, अंजली कुमारी, अर्पिता कुमारी, मीनाक्षी कुमारी सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं