सुपौल। निर्मली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित स्टेशन रोड पर मंगलवार देर रात एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित दुकानदार इंद्रजीत कुमार ने बताया कि वह मंगलवार की शाम दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे जब वह दुकान खोलने आया, तो ताले टूटे हुए मिले और दुकान का सामान गायब था।
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोग दुकान पर जमा हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, लेकिन अब तक पीड़ित की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। चोरी की इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं