सुपौल। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को सुपौल जिला अंतर्गत बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया। पंचायत सरकार भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह (बबलू) ने की। साथ ही निर्मली के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव और अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान रतनपुर में स्थित स्वर्गीय बैद्यनाथ मेहता की प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत प्रथम संतान बेटी वाले दो माताओं को बेबी किट प्रदान किए गए। साथ ही 15 योग्य दिव्यांगजनों को "संबल योजना" के तहत मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए थे। इस कार्यक्रम में वीरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता अनंत कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) शोभा सिन्हा, सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण) आलोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने दिव्यांगजन और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की योजनाओं पर जोर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं