Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

"चलो पंचायत चलो" कार्यक्रम में युवा कांग्रेस नेता लक्ष्मण कुमार झा ने सरकार से की कई महत्वपूर्ण मांगें



सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सदर प्रखंड के बलहा पंचायत अंतर्गत चांदनी चौक पर "चलो पंचायत चलो" कार्यक्रम के तहत एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए श्री झा ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की और सरकार से समाधान की मांग की।

श्री झा ने कांग्रेस सरकार के समय के सस्ते राशन और गैस सिलेंडर के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि अब इनकी कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि लोग इन्हें केवल शोभा के लिए घर में रखते हैं, जबकि जीवन यापन में ये बेहद जरूरी थे।

उन्होंने वृद्धा और विधवा पेंशन की राशि को 04 हजार रुपये तक बढ़ाने की मांग की। लक्ष्मण कुमार झा ने पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर राशन कार्ड बनाने और प्रत्येक पंचायत में आधार सेंटर स्थापित करने की मांग भी की। भारत माला परियोजना के कारण बेघर हुए परिवारों के लिए उन्होंने 05 डिसमिल जमीन का पर्चा जारी करने की अपील की।

जनसभा के बाद श्री झा ने जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान इन समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर भावेश झा, गोपाल कृष्ण, राधाकांत झा, अनिरुद्ध मुखिया, मौसम कुमार, सूरज कुमार, अरुण कुमार पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं